पटना: बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों में 66 फीसदी संक्रमित मरीज श्रमिक वर्ग से हैं. स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के कोरोना संक्रमितों का पेशे के अनुसार ब्यौरा तैयार किया है. इसमें राज्य में सर्वाधिक श्रमिक वर्ग से आने वाले संक्रमितों को चिन्हित किया गया है.
मार्च के अंतिम सप्ताह से कोरोना की जांच शुरू होने के बाद मई में सबसे अधिक मेहनतकश प्रवासी श्रमिक बिहार आये थे जिनमें कोरोना के लक्षण अधिक पाए गए थे.
बिहार में बुधवार को कोरोना के 2,884 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक लाख 12 हजार 759 हो गई है. इनमें से ऐक्टिव केस की संख्या 31, 460 है.