-
जमीन बलिदान देने वाले भुरैयतों पर शोषण नहीं होने दिया जाएगा: अम्बा प्रसाद
रांची: विधायक अंबा प्रसाद ने सीसीएल जीएम एके चौबे से आउटसोर्सिंग मां अंबे व महालक्ष्मी का लीज रद्द करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग कार्य में लगी कंपनियों द्वारा स्थानीय भू-रैयतों एवं ग्रामीणों को अधिकार व रोजगार देने के बजाय उग्रवादियों को लेवी मुहैया करा रही है.
इसके विरुद्ध मामला भी दर्ज है. उन्होंने कहा कि गरीबों को डरा धमकाकर उत्खनन कार्य किया जा रहा है, जो अब बर्दास्त नही किया जाएगा.
भुरैयतों ने सबसे आश्चर्य की बात कहा कि इतना लंबा समय से कंपनियों द्वारा भुरैयतों को शोषण किया जा रहा है, कई बार आंदोलन भी किया गया लेकिन झूठ आश्वासन के बिना कुछ नही मिला. पूर्व में कई बार आंदोलन को कुचलने का भी काम किया गया था.