-
पिछले तीन दिनों से तकरीबन राज्य के हर क्षेत्र में हो रही हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश ने किसानों को खुश कर दिया है
रांची: बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न निम्न दबाव के कारण गुरुवार को राज्य के हर जिले में सुबह तेज बारिश हुई. राजधानी रांची, धनबाद समेत जमशेदपुर में भी बरसात होने का सिलसिला जारी है. बारिश के दौरान सड़कों पर कुछ देर के लिए सन्नाटा पसर गया. मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी झारखंड के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है.
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को पूर्वी सिंघभूम, पश्चिमी सिंघभूम, सिमडेगा, सरायकेला खरसावां, रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ में भारी बारिश की संभावना है. रांची में सुबह रिमझिम बारिश का दौर चला. इसके कुछ देर बाद बादल छट गए. पर पुन: 9 बजे से ही अच्छी-खासी बारिश हुई. इसके बाद रुक-रुककर रिमझिम बारिश जारी है.
इधर, जमशेदपुर में भी बुधवार की शाम होते होते मौसम सुहाना हो गया, दिन में धूप खिली थी वहीं शाम में मानगो, साकची, बिष्टुपुर सहित शहर में जमकर बारिश हुई. रांची के मौसम विभाग की मानें तो इस महीने के आखिरी सप्ताह में भी बारिश होने के आसार है, जिसके बाद कुछ दिनों तक मौसम साफ रहेगा.
पिछले तीन दिनों से राज्य के तकरीबन हर क्षेत्र में हो रही हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश ने किसानों को खुश कर दिया है. दरअसल, पिछले सप्ताह तक अच्छी बारिश नहीं होने से किसानों को यह डर सताने लगा था कि खेत में लगी धान की फसले बर्बाद ना हो जाए. पर अब इस बारिश ने किसानों की चिंता को दूर कर दिया है.