चतरा: नाबालिक समेत दो युवकों को रस्सी में बांधकर पीटने का मामला ने तूल पकड़ लिया है. बता दें कि इस घटना पर सीएम हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया है.
डीसी और एसपी चतरा को ट्वीट कर मामले का जांच कराते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई कर सूचित करने का निर्देश दिया. सीएम के संज्ञान के बाद चतरा पुलिस रेस में आ गई.
इस मामले में मुखिया पति व सरकारी शिक्षक समेत दस आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुआ है और एक को गिरफ्तार किया गया है.
क्या है मामला-
स्वतंत्रता दिवस को जहां पूरा देश जश्न मना रहा था, वहीं झारखंड के चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के कोबना गांव में अमानवीय खेल खेला जा रहा था. झंडोत्तोलन के बाद गांव में भीड़ जमा हो गई और दलित दो नाबालिग बच्चों को रस्सी से बांध कर बर्बरता पर उतर आई. इसका खुलासा वायरल वीडियो से हुआ है.
वीडियो गुरुवार की सुबह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों बच्चे इसी गांव के हैं. इनके ऊपर मोबाइल चोरी का आरोप है. गांव वालों ने कानून को अपने हाथों में लेकर जिस प्रकार से उन बच्चों को यातनाएं दी है, उससे मानवता शर्मसार हाे गई है. हाथ रस्सी में बंधे हैं और पीठ के बल पर उन्हें जमीन में घसीटा जा रहा है. इतना ही नहीं, बाद में उनके तलवे पर डंडे से प्रहार किया जा रहा है.
लेकिन आश्चर्य की बात तो यह है कि सैकड़ों की भीड़ में से किसी ने इसका विरोध नहीं किया. उल्टा लोग तालियां पीटते रहे. जब बच्चों की स्थिति बिगड़ने लगी, तब उन्हें छोड़ा गया. इसी बीच पुलिस को इसकी जानकारी मिली.
पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हंटरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. यहां भी जब उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुई, तो बुधवार को रिम्स रेफर कर दिया गया. दोनों नाबालिग रिम्स में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं.
घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए कुछ ग्रामीणों ने बताया कि कोबना मुखिया सरिता देवी के पति संजय दांगी के नाम पर कुछ युवक दोनों बच्चों को उसके घर से उठाकर ले गए. मुखिया के घर के समीप रस्सी से दोनों का हाथ बांधा और लगभग 50 मीटर तक उन्हें घसीटते हुए ले गए.
इस बीच जैसे ही पुलिस को खबर मिली, गांव पहुंच कर मामले की जानकारी ली. इस मामले में दस लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जिन्हें नामजद बनाया गया है, उसमें सुशील सिंह नामक एक सरकारी शिक्षक भी हैं.
दूसरी ओर से भी चोरी का मामला दर्ज कराया गया है. हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस निरीक्षक बीपी मंडल ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही उन्हें गिरफ्त में ले लिया जाएगा.