जम्मू कश्मीर : रविवार रात से हलचलें काफी तेज हैं. राज्य में धारा 144 लगा दी गई है. सभी बड़े नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है. जम्मू-कश्मीर में मोबाइल, इंटरनेट सेवाओं को भी बंद रखने का आदेश दिया गया है. स्कूल-कॉलेज को भी बंद करने का फरमान दिया गया है. इन सबके बीच आज राजधानी दिल्ली में केंद्रीय कैबिनेट की काफी अहम बैठक होने वाली है. आम तौर कैबिनेट की बैठक बुधवार को होती है लेकिन, अचानक आज की बैठक पर सबके नजरें लगी हुई हैं. कहा जा रहा है कि इस बैठक में जम्मू-कश्मीर पर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह भी रविवार को खुफिया एजेंसियों के चीफ और NSA अजीत डोभाल संग बैठक कर चुके हैं.
विपक्षी दलों की बैठक, नेता किए गए नजरबंद
श्रीनगर में रविवार को नैशनल कॉन्फ्रेंस और पीपल्स डेमोक्रैटिक पार्टी सहित क्षेत्रीय राजनीतिक दलों ने मीटिंग कर केंद्र सरकार की ओर से मौजूदा स्थिति को लेकर चुप्पी बरतने पर विचार-विमर्श किया. नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के निवास पर हुई इस मीटिंग में उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, सज्जाद लोन, मोहम्मद युसुफ तारिगामी, शाह फैजल और कुछ अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए. इसके बाद आधी रात को महबूबा, उमर समेत कई नेताओं को नजरबंद कर दिया गया.
जम्मू-कश्मीर में धारा 144 लागू
जम्मू-कश्मीर में हलचलें काफी तेज हैं. राज्य में धारा 144 लागू कर दी गई है. कई बड़े नेताओं को नजरबंद कर लिया है. इन सबके बीच आज दिल्ली में केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक होने वाली है. माना जा रहा है कि इस बैठक में कश्मीर पर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. जम्मू जिले की उपायुक्त सुषमा चौहान ने कहा है कि 5 अगस्त सुबह 6 बजे से धारा 144 लागू हो जाएगी जो अगले आदेश तक जारी रहेगी. धारा 144 लगने के बाद चार से अधिक व्यक्ति एक जगह एकत्रित नहीं हो सकते हैं. जम्मू में मोबाइल इंटरनेट बंद रखने का भी आदेश जारी किया गया है.