रांची: खेलगांव थाना क्षेत्र स्थित डुमरदगा में शनिवार की सुबह सेना के जवानों द्वारा रास्ता रोके जाने का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया. डुमरदगा पंचायत के मुखिया जुगून मुंडा ने बताया कि डुमरदगा से सुगनू, लालगंज, खटंगा व टाटीसिल्वे समेत अन्य जगहों पर जाने के लिए आर्मी पिकेट्स के पास से एक रास्ता खुला हुआ है. अचानक शनिवार को सेना के जवानों ने बाउंड्री वॉल कराते हुए उक्त रास्ते को बंद करने का प्रयास करने लगे.
इस बात की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई काफी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. सेना के जवानों द्वारा रास्ता बंद किए जाने का ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया.
स्थानीय लोगों का कहना था कि फिलहाल इस रास्ते को लेकर मामला कोर्ट में लंबित है. ऐसे में कोर्ट के आदेश के बगैर कोई कैसे रास्ते को बंद कर सकता है. हालांकि सेना के जवानों का कहना था कि उनके पास ऐसा कोई कागजात नहीं है जिसमें यह स्पष्ट हो पाएगी इस रास्ते को लेकर मामला कोर्ट में लंबित है.
फिलहाल, रास्ता बंद किए जाने का काम बंद
स्थानीय लोगों ने सेना के जवानों से आग्रह करते हुए कहा कि अगर वह रास्ता बंद कर देंगे तो लोगों को आने जाने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा और काफी लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी.
हालांकि इसके बाद भी सेना के जवान कुछ मानने को तैयार नहीं थे, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्ष के लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया. फिलहाल, रास्ता बंद किए जाने के कार्य को रोक दिया गया है.