-
बच्ची और उसकी मां को पानी की तेज धार में बहता देखकर महिला ने नदी में छलांग लगाई थी
-
बच्ची की मां बच गई, पर बच्ची का पता नहीं, तलाश में लगी पुलिस टीमें
गिरिडीह: सरिया थाना क्षेत्र स्थित खेड़ुआ नदी की तेज धार में शनिवार की सुबह एक 12 वर्षीय बच्ची और उसकी मां बह गई. उसे बचाने के लिए कूदी एक महिला की डूबने से मौत हो गई. उसका शव निकाल लिया गया है. बच्ची की मां बच गई है. जबकि बच्ची तलाश जारी है. घटना अखिया टाड़ की है.
मरने वाली महिला की पहचान बुधनी देवी (38) के रूप में हुई. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि करीब 10 बजे महिला और उसके बच्चे खुखड़ी (मशरूम) चुनने के लिए जंगल की ओर जा रहे थे. यहां खेड़ुआ नदी को पार करना होता है. पिछले तीन दिनों से बारिश की वजह से नदी में बहाव काफी तेज है.
सभी लोग नदी को पार कर गए, पर बच्ची ननकी और उसकी मां मनीता देवी (35) तेज धार में बहने लगी. दोनों को नदी में बहता देखकर महिला बुधनी देवी ने उन्हें बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी.
इसी दौरान बच्ची का हाथ अपनी मां के हाथ से छूट गया और वो तेज धार में बहती चली गई. इधर, बुधनी देवी नदी में डूब गई. बच्ची को निकाल लिया गया. स्थानीय लोगों की मदद से बुधनी का शव नदी के बाहर निकाला गया.