दिल्ली: पीएम केयर्स फंड को लेकर कांग्रेस ने फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक खबर का हवाला देते पीएम केयर्स फंड पर सवाल खड़े किए हैं. सुरजेवाला ने कहा कि पीएम केयर्स फंड पर प्रश्न पूछना “राष्ट्र-विरोधी” है.
तंज भरे ट्वीट में सुरजेवाला ने कहा सार्वजनिक धन से खरीदे गए वेंटीलेटर विफल हो रहे हैं और अग्रिम भुगतान करोड़ों में किया जा रहा है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने भी CAG ऑडिट के लिए नहीं कहा है?
बता दें कि कोरोना की मुश्किल घड़ी में आपात स्थितियों से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड)’ के नाम से एक सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट बनाया गया था.
इस कोष में दान करने के लिए देश-विदेश में रह रहे भारतीयों से अपील की गई. ये कोष प्राकृतिक आपदा या किसी अन्य संकट की स्थिति के दौरान प्रभावित लोगों की आर्थिक मदद के लिए बनाया गया था.