रांची: झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और राज्य के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने राज्य के लोगों को और समस्त अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों को गणेश चतुर्थी की बधाई दिया है तथा भगवान गणेश से कोरोना जैसी महामारी से समस्त देशवासियों की रक्षा के लिए प्रार्थना किया है.
शुक्ल जो अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के राष्ट्रीय महामंत्री भी है. आशा व्यक्त किया है कि भगवान गणेश की कृपा से झारखंड से विघ्न बाधा समाप्त होंगी और झारखंड समृद्धशाली राज्य में शुमार होगा.