नई दिल्ली: एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व को लेकर माथापच्ची शुरू हो चुकी है. सोनिया गांधी का अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर एक साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद अब नए अध्यक्ष को लेकर पार्टी में उथलपुथल मची हुई है.
सोमवार सुबह 11 बजे कांग्रेस कार्य समिति की होने वाली बैठक में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने पद से इस्तीफा दे सकती हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुलाम नबी, चिदंबरम या खड़गे में से किन्हीं दो को मिल सकती है नंबर दो की हैसियत.