नई दिल्ली: बलदीप निंगथौजम ने कोरोना महामारी के बीच एक गेम बनाया है जिसका नाम कोरोबोई रखा है. आपको बता दें की बलदीप निंगथौजम मणिपुर के रहनेवाले है और नौवीं कक्षा के छात्र है. इस गेम की खास बात है कि ये कोरोना के दिशानिर्देशों पर आधारित गेम है जो सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.
बलदीप ने बताया कि मैं एक इथिकल हैकर बनना चाहता हूं और आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस के बारें में ज्यादा जानना चाहता हूं. साथ ही आगे बताया कि मेरे चाचा जी ने मुझे कोविड पर खेल बनाने का सुझाव दिया था.
आगे बताया कि मैंने यूट्यूब से देखा और तीन चार सप्ताह समझने की कोशिश की, पिछले हफ्ते ही गेम पूरा हुआ है और एक दिन पहले ही इसे लांच किया गया है.