BNN DESK: हमारे धार्मिक ग्रंथों में रुद्राक्ष के महत्व की खूब चर्चा की गई है. हर तरह के रुद्राक्ष को किसी न किसी रूप में बेहद लाभकारी बताया गया है. हर रुद्राक्ष के एक कोने से लेकर दूसरे कोने तक कुछ धारियां खिंची होती हैं. इन्हें मुख कहा जाता है.
आगे चर्चा की गई है कि किस तरह का रुद्राक्ष धारण करने से क्या लाभ होता है…
1. एकमुखी रुद्राक्ष
एकमुखी रुद्राक्ष दुर्लभ माना जाता है. इसे साक्षात् शिव बताया गया है. माना जाता है कि इसे धारण करने से व्यक्ति को यश की प्राप्ति होती है.
2. दो मुखी रुद्राक्ष
दो मुखी रुद्राक्ष को देवी और देवता, दोनों का स्वरूप बताया गया है. इसे धारण करने से कई तरह के पाप दूर होते हैं.
3. तीन मुखी रुद्राक्ष
तीन मुखी रुद्राक्ष को अनल (अग्नि) के समान बताया गया है.
4. चतुर्मुखी रुद्राक्ष
चार मुखी रुद्राक्ष को ब्रह्मा का रूप बताया गया है. बताया गया है कि इसे धारण करने से ब्रह्म हत्या का पाप नष्ट हो जाता है.
5. पंचमुखी रुद्राक्ष
पंचमुखी रुद्राक्ष को स्वयं रुद्र कालाग्नि के समान बताया गया है. इसे धारण करने से शांत व संतोष की प्राप्ति होती है.
6. छह मुखी रुद्राक्ष
छह मुख वाले रुद्राक्ष को कार्तिकेय का रूप कहा गया है. इसे दाहिने हाथ में पहनना चाहिए.
7. सात मुखी रुद्राक्ष
सात मुखी रुद्राक्ष को अनंग बताया गया है. इसे धारण करने से सोने की चोरी आदि के पाप दूर हो जाते हैं.
8. आठ मुखी रुद्राक्ष
अष्टमुखी रुद्राक्ष को गणेशजी का स्वरूप कहा गया है. इसे धारण करने से पाप और अन्य तरह के क्लेश दूर होते हैं.
9. नौ मुखी रुद्राक्ष
नौ मुखी रुद्राक्ष को भैरव कहा गया है. इसे बाईं भुजा में पहनना चाहिए. इसे धारण करने वाले को भोग और मोक्ष की प्राप्त होती है.
10. दशमुखी रुद्राक्ष
दशमुखी रुद्राक्ष को जनार्दन या विष्णु का स्वरूप बताया गया है. इसे धारण करने से मनुष्य के सभी ग्रह शांत रहते हैं और उसे किसी तरह का भय नहीं सताता है.
11. ग्यारह मुखी रुद्राक्ष
ग्यारह मुखी रुद्राक्ष को साक्षात् रुद्र कहा गया है. जो इसे शिखा में धारण करता है, उसे कई हजार यज्ञ कराने का फल मिलता है.
12. बारह मुखी रुद्राक्ष
बारह मुखी रुद्राक्ष कान में धारण करना शुभ बताया गया है. इसे धारण करने से धन-धान्य और सुख की प्राप्ति होती है.
13. तेरह मुखी रुद्राक्ष
तेरह मुखी रुद्राक्ष के बारे में कहा गया है कि अगर यह मिल जाए, तो सारी कामनाएं पूरी कराने वाला होता है.
14. चौदह मुखी रुद्राक्ष
चौदह मुखी रुद्राक्ष धारण करने से मनुष्य शिव के समान पवित्र हो जाता है. इसे सिर पर धारण करना चाहिए. धारण करने के साथ-साथ जप आदि कार्यों में भी रुद्राक्ष का प्रयोग होता है. जप करने में 108 दानों की माला उपयोगी मानी गई है.