बोकारो: पिण्डराजोड़ा थाना क्षेत्र में एक मजदूर का शव खेत में पेड़ से लटका हुआ मिला. आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई. शव को देखने के लिए भीड़ उमड़ गई. मृतक की पहचान अतुल पांडेय के रूप में की गई है. मृतक काशीटांड़ का है और अपने ससुराल बरटांड़ में रहता था. एनएच के समीप गवालीडीह के एक खेत में पेड़ से लटका हुआ शव मिला.
वहीं दूसरा शव भेलवाटांड़ के बन तालाब में 25 वर्षीय दिनेश हांसदा का मिला. मृतक दिनेश हांसदा बोकारो के हरला थाना क्षेत्र के भतुआ का रहने वाला है. मृतक 19 तारीख को अपने बहन के घर पिण्डराजोड़ा कदुआगोडा आया था. 20 अगस्त से गायब था. दोनों ही घटना पिण्डराजोड़ा थाना क्षेत्र की है.