शशिभूषण दूबे कंचनीय,
लखनऊ: अयोध्या राम नगरी का एक कथा वाचक ने अबला के साथ बलात्कार और ब्लैक मेलिंग करके धर्म नगरी को शर्मसार कर डाला है. कथावाचक व उसके गुर्गे अब पीड़ित अबला को जान से मार डालने की धमकी दे रहे हैं, दिल्ली की रहने वाली तलाकशुदा महिला ने राम जन्मभूमि थाना में कथावाचक/भजन गायक व उसके सहयोगियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है.
राम जन्म भूमि थाना में कथावाचक देवेंद्र पाठक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 328, 313, 323, 506, 427 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. कथावाचक देवेंद्र पाठक दशरथ राजगद्दी अयोध्या में रहते हैं वह अक्सर कथा वाचन के लिए दिल्ली भी जाया करते थे, कथा सुनने के लिए सुनीता शर्मा भी आती थी, वह देवेंद्र पाठक को आध्यात्मिक पुरुष मानकर सम्मान करने लगी. पीड़िता ने तहरीर में कहा है कि कथावाचक देवेंद्र पाठक ने उसे अयोध्या दर्शन के लिए आमंत्रित किया. वह अयोध्या आई तो देवेंद्र पाठक ने प्रसाद के बहाने कुछ उसे पीने को दिया जिससे वह बेहोश हो गई.
बेहोशी के दौरान कथावाचक ने उसके साथ बलात्कार किया और जब उसे होश आया तो वह रोने लगी. देवेंद्र पाठक ने उसे समझाया कि तुम मेरी भक्त हो, भगवान का प्रेम तो मीरा और कृष्ण का होता है. तुम तलाकशुदा हो मैं तुम से विवाह कर लूंगा. अबला को लगा कि आध्यात्मिक पुरुष से विवाह करना उत्तम विवाह होगा. इसके बाद देवेंद्र पाठक उसे ब्लैकमेल करने लगा और लगभग आठ लाख रुपये धीरे-धीरे ले लिया. देवेंद्र पाठक ने मई माह में उसे पुनः अयोध्या बुलवाया और हनुमंत पैलेस अयोध्या में ठहराया.
जब उसने देवेंद्र पाठक को बताया कि वह गर्भवती है और उसके बच्चे की मां बनने वाली है तो उसे जबरन कोई दवा खिलाकर उसका गर्भपात करवा दिया. देवेंद्र पाठक ने पुनः उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और विवाह कर लेने का वादा किया.
कथावाचक से पीड़ित अबला का कहना है कि देवेंद्र पाठक अपने साथियों बृज मोहनदास, राहुल, पवन तिवारी आदि के साथ उसे लेकर गुप्तार घाट गए और बहाने से उसका फोन ले लिया. यही नहीं रिश्ता पक्का होने के नाम पर उससे 45000 ले लिया. तभी अचानक देवेंद्र पाठक ने उसका फोन सरजू नदी में फेंक दिया, जब वह शोर मचाने लगी कि तो उसे थप्पड़ जड़ा और धमकी दी कि तुम भाग जाओ नहीं तो तुमको भी नदी में फेंक दूंगा.
इस धमकी पर अबला डर गई और वह दिल्ली वापस लौट गई. पीड़िता का कहना है कि इधर देवेंद्र पाठक के साथी सोशल मीडिया पर उसकी गंदी फोटो डालकर उसका मान भंग कर रहे हैं. इसी से आहत होकर उसने राम जन्म भूमि थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाया है. दूसरी ओर
भजन गायक देवेंद्र पाठक ने भी महिला पर ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज कराया है.