मुंगेर: बरियारपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मिर्जा चक मोड के पास से दो शराब कारोबारियों को 20 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया.
थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि पहाड़ी की ओर से दो शराब कारोबारी शराब लेकर आ रहे हैं.
सूचना मिलने पर पुलिस ने शराब लेकर आ रहे परिया निवासी सहेन्द्र यादव तथा श्यामपुर थाना क्षेत्र के बहिरा गालीमपुर निवासी राजेश कुमार सिंह को पकड़ा. दोनों के पास से दस-दस लीटर शराब बरामद किया गया.