गुहावटी: सोमवार को असम के गुवाहाटी में देश के सबसे बड़े रोपवे का उद्घाटन हुआ. इसके निर्माण से उत्तर और मध्य गुवाहाटी के बीच की दूरी महज आठ मिनटों में पूरी की जा सकेगी. राज्य के वित्त एवं स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा 56 करोड़ की लागत से बने 1.8 किमी लंबे रोपवे को राष्ट्र को समर्पित किया. इसके केबिन में एकबार में तीस लोग सफर कर सकते हैं.
रोपवे का निर्माण 2003 में शुरू हुआ था. इस मौके पर बिस्वा ने कहा कि इससे जहां आवाजाही सुगम होगी वहीं पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने गुवाहाटी के विकास और सौंदर्यकरण के लिए किए जा रहे कामों की भी जानकारी देते हुए कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि ज्यादातर परियोजनाओं को अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा.