अशोकनगर: अतिवृष्टि एवं बाढ़ से निपटने हेतु जिले में पुख्ता इंतजाम रखे जाए. जिससे अतिवर्षा एवं बाढ़ आने पर संबंधित क्षेत्रों में बचाव एवं राहत कार्य हेतु पीड़ितों की हर संभव मदद की जा सके. इस आशय के निर्देश कलेक्टर अभय वर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला बाढ़ एवं आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए.
बैठक में कलेक्टर र्मा ने अतिवर्षा एवं बाढ़ से बचने के लिए आपदा प्रबंधन के तहत संबंधित विभागीय अधिकारियों को बचाव की तैयारी हेतु सौपें गये दायित्व पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करने के निर्देश दिए.
उन्होंने समस्त एसडीएम को निर्देश दिए कि अतिवर्षा होने से संबंधित अनुभाग के क्षेत्रों की सतत निगरानी रखें तथा आपात स्थिति में राहत एवं बचाव के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं एवं आश्रय स्थल चिन्हित करें.
इससे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रखा जा सके तथा राहत एवं भोजन की व्यवस्था कराई जा सके. उन्होंने बाढ़ से बचाव हेतु होमगार्ड कमाण्डेंट को निर्देशित किया कि गोताखोरों के नाम व पते एवं मोबाईल नम्बर सहित सूची समस्त एसडीएम को उपलब्ध कराई जाए.
साथ ही आवश्यक सामग्री नाव,मोटर बोट,रस्सा, सर्च लाईट, जैकेट आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित रहे. ग्रामीण क्षेत्रों में सीईओ जनपद पंचायत,तहसीलदार,पटवारी,ग्राम पंचायत सचिव सतत निगरानी कर बाढ़ आने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रूकने की व्यवस्थाएं करायेगें.
बाढ़ संभावित क्षेत्रों में पशुओं का टीकाकरण, वैक्सीन तथा मेडिसिन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करायें जाने के निर्देश उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग को दिए.