धनबाद : झारखण्ड सरकार के मुखिया रघुवर दास के 5 साल के सरकार को विफल दिखाते हुए आज झामुमो के धनबाद जिला के जिलाध्यक्ष रमेश टुडू के नेतृत्व में धनबाद के जिला परिषद मैदान से रणधीर वर्मा चौक तक आक्रोश मार्च रैली निकाला गया, जिसमें पूर्व मंत्री मथुरा महतो भी उपस्थित रहे.जुलूस के साथ सैकड़ो की संख्या में JMM के नेता एवं कार्यकर्ता ने हेमन्त सोरेन जिन्दाबाद रघुवर दास हाय हाय का नारा लगाया.
Also Read This : प्रधानमंत्री और देश के गृहमंत्री को बधाई ..रघुवर दास, मुख्यमंत्री
वहीं इस मौके पर धनबाद जिला अध्यक्ष रमेश टुडू ने कहा कि रघुवर सरकार पिछले 5 साल में नाकामयाब रही है. सरकार बेरोजगारी बढ़ा, गरीबों के साथ झूठा वादा कर के गरीब को बरगला रही है, विकास से झारखंड कोषों दूर हो गया है. इसलिए रघुवर सरकार के विरोध में आज हमलोगों ने यह आक्रोश मार्च निकालने का काम किया है.