बहराइच से लखनऊ आ रही रोडवेज की अनुबंधित बस हुसैनगंज चौराहे पर बर्निंग बस बन गई। बस की वायरिंग में शार्ट सर्किट होने से पूरी बस आग के हवाले हो गई। बस में बैठे यात्री बस के गेट और खिड़कियों से कूद कर अपनी जान बचाई। बस में आग लगने से अफरा तफरी मची रही। जिस वक्त बस में आग लगी बस में 14 यात्री सवार थे। बस ड्राइवर कृष्ण कुमार ने बताया कि मोटर साइकिल सवार ने बताया कि बस के नीचे से धुंआ निकल रहा है। जब तक बस रोककर देखने पहुंचा तब तक बस आग के हवाले हो गई। फायर सिस्टम से आग बुझाने की कोशिश की पर आग बुझ नहीं सकी।
राहगीरों की सूचना पर आधे घंटे के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। तब तक बस का आधा से ज्यादा हिस्सा जल चुका था। बस ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। बस में सवारी सभी यात्री और बस कंडक्टर सुरक्षित रहे। कैसरबाग डिपो की अनुबंधित बस नंबर यूपी 70 ईटी 4456 निजी बस ऑपरेटर की थी। बस का संचालन कैसरबाग से बहराइच रूट पर होता था।