झारखंड : धनबाद में झरिया के रहने वाला विवेक कुमार साव ने फैशन के ग्लैमर में झारखंड सीजन -2 में परचम लहराया. दरअसल झारखंड के रांची में पोक्सिमा द्वारा फैशन शो का आयोजन किया गया. जिसमें पूरे झारखंड से लोगों ने भाग लिया था.
Also Read This:- मॉब लिंचिंग को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की तरफ से नुक्कड़ नाटक
झारखंड किंग में प्रतिभा को देखते हुए निर्णायकों द्वारा विवेक को विनर चुना गया. और हाथो में ट्रॉफी और सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया. वहीं विवेक ने बताया कि दो साल में होने वाले नेशनल फैशन शो में भाग लेंगे और धनबाद का नाम रोशन करेंगे.