★ मेष :- निवेश शुभ रहेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. विरोध होगा. बेचैनी रहेगी. पार्टनरों से मतभेद दूर होंगे. प्रसन्नता में वृद्धि होगी. यात्रा सफल रहेगी. रुका हुआ धन प्राप्त होने के योग हैं. व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल चलेगा.
★ वृष :– कारोबार से लाभ होगा. नौकरी में जवाबदारी बढ़ सकती है. घर-बाहर सभी ओर से सफलता प्राप्त होगी. प्रमाद न करें. कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है. योजना फलीभूत होगी. घर-परिवार की चिंता बनी रहेगी.
★ मिथुन :- राजकीय बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति निर्मित होगी. पुराना रोग परेशानी का कारण बन सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखें. धन प्राप्ति सुगम होगी. प्रमाद न करें. पूजा-पाठ में मन लगेगा. किसी संत-महात्मा का आशीर्वाद मिल सकता है.
★ कर्क :- जोखिम व जमानत के कार्य टालें. कारोबार ठीक चलेगा. नौकरी में कलह हो सकती है. निवेश इत्यादि में जल्दबाजी न करें. आय बनी रहेगी. चोट व दुर्घटना से बचें. शारीरिक हानि हो सकती है. दूसरों के झगड़ों में न पड़ें.
★ सिंह :- राजकीय सहयोग प्राप्त होगा. लाभ के अवसर अवसर हाथ आएंगे. समय की अनुकूलता का लाभ लें. धन प्राप्ति सुगम होगी. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. विवाह के उम्मीदवारों को विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है. घर-परिवार की चिंता रहेगी.
★ कन्या :– संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं. रोजगार में वृद्धि होगी. नए काम मिल सकते हैं. व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा. चिंता तथा तनाव में कमी होगी. प्रमाद न करें. भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा. शत्रुओं का पराभव होगा.
★ तुला :- संगीत व चित्रकारी आदि के कार्य सफल तथा पूर्ण होंगे. एकाग्रता बनी रहेगी. अध्ययन में मन लगेगा. धनार्जन होगा. किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा. परिवार के सदस्यों तथा मित्रों के साथ समय सुखद व्यतीत होगा.
★ वृश्चिक :- लेन-देन में जल्दबाजी न करें. लाभ का प्रतिशत कम रहेगा. दूसरों की अपेक्षा बढ़ेगी. नौकरी में कार्यभार रहेगा. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. बुरी खबर मिल सकती है. दौड़धूप अधिक रहेगी. वाणी में हल्के शब्दों के इस्तेमाल से बचें.
★ धनु :– कारोबार मनोनुकूल चलेगा. निवेश शुभ रहेगा. पारिवारिक सुख-शांति बनी रहेगी. प्रसन्नता रहेगी. मेहनत का फल पूरा-पूरा प्राप्त होगा. रिश्तेदारों तथा मित्रों का सहयोग करने का अवसर प्राप्त होगा. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
★ मकर :- अच्छी खबर प्राप्त होगी. आत्मसम्मान बना रहेगा. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी. माता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. खर्च होगा. शरीर के ऊपरी हिस्से में कष्ट संभव है.
★ कुंभ :– पार्टनरों से मतभेद दूर होकर सहयोग मिलेगा. यात्रा मनोनुकूल रहेगी. शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड लाभ देंगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. कष्ट संभव है. भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी. बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे.
★ मीन :– कानूनी अड़चन आ सकती है. लापरवाही न करें. वाणी पर नियंत्रण रखें. लेन-देन में जल्दबाजी न करें. व्यापार-व्यवसाय की गति धीमी रहेगी. धैर्य रखें. प्रत्याशित बड़े खर्च सामने आएंगे. व्यवस्था में मुश्किल होगी.