फलक शमीम
रांची : जम्मू-कश्मीर से धारा 370 व 35ए हटाये जाने को लेकर झारखंड में जश्न मनाया जा रहा है. केन्द्र सरकार के इस फैसले का राजधानी रांची वासी स्वागत कर रहे हैं. इसी को लेकर रांची के अल्बर्ट एक्का चौक में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए भारत माता की जय के नारे लगाए. उन्होंने मौके पर आतिशबाजी की और लोग एक दुसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी. राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ से जुड़े भैरव सिंह ने तमाम भारतवासियों को बधाई देते हुए कहा कि आज ऐसा लग रहा है कि देश को फिर से आज़ादी मिल गयी.
Also Read This:- पलामू टाइगर रिजर्व में 3 बाघों के होने के प्रमाण, पीटीआर ने बाघों के गतिविधियों को किया कैमरे में कैद : इंदू शेखर चतुर्वेदी
क्या कहते है झारखंडवासी :
झारखंड के बुद्धिजीवीवर्गों का कहना है की देश के अन्य राज्यों के जैसा जम्मू-कश्मीर में भी विकास होगा. दूसरे राज्यों के जैसा जम्मू-काश्मीर में भी लोग जमीन खरीदकर घर बना कर रह पाएंगे. इस पर सियासत नहीं होनी चाहिए, बल्कि विपक्ष को भी सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए.
जेएमएम के हेमंत सोरेन ने कहा :
झाररखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन अंग था और आगे भी रहेगा, और पाक अधिग्रहित कश्मीर भी भारत का अंग है. सरकार ने धारा 370 हटाया है इसमें भारतीय जनता पार्टी की अपनी राजनीतिक एजेंडा छुपा हुआ है. वहां संवैधानिक तरीके से विधानसभा चलनी चाहिए.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा :
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे जम्मू कश्मीर और लद्दाख के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा. शाहदेव ने कहा कि आज का दिन देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता के लिए ऐतिहासिक दिन है.
सीपीआई के भुनेश्वर मेहता ने कहा :
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि केंद्र सरकार ने जल्दबाजी में यह फैसला लिया है, इतना बड़ा फैसला अकेले नहीं लेना चाहिए था सभी राजनीतिक दलों से बात करनी चाहिए थी.
जबकि आमलोगों में खुशी की माहौल देखने को मिल रहा है. राजधानी रांची सहित अन्य जिलों में लोग जश्न मना रहे है. लोगो द्वारा केंद्र सरकार के धारा 370 हटाये जाने के फैसले का स्वागत किया जा रहा है.