रामगढ़: भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ ने धारा 370 हटाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की पूरी कैबिनेट के साथ साथ लोकसभा एवं राज्यसभा के सदस्यों को बधाई दिया ।
इस अवसर पर पूर्व सैनिकों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाइयां दी । इस अवसर पर सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रंजन सिंह छोटन उर्फ़ फौजी ने कहा आज का दिन भारतीय इतिहास का स्वर्णिम दिन है आने वाली पीढ़ी सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय से लाभान्वित होगी एवं आज से जम्मू और कश्मीर पूर्ण रूप से भारत का अभिन्न अंग बन गया है।
सरकार के इस फैसले से जम्मू और कश्मीर के आम नागरिकों को भी भारत के अन्य राज्यो के तरह विकास के सामान्य अवसर और लाभ मिलेंगे । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ब्रिज बिहारी सिंह यादव, सहसंयोजक कौशल किशोर शर्मा, आरके सिंह, राजकुमार यादव समाजसेवी भूपेंद्र सिंह, सहदेव ठाकुर, विनोद गोप, रमेश गोप, पंकज दांगी, सरवन गोप जीतू गोप, झपरा गोप आदि मौजूद थे।