केंद्र ने जो फैसला लिया है उसके मुताबिक जम्मू कश्मीर और लद्दाख को अब केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के राज्यसभा में दिए गए बयान के मुताबिक जम्मू कश्मीर में अब केवल अनुच्छेद 370 का खंड 1 ही लागू होगा। जम्मू कश्मीर पर लिए गए केंद्र के एतिहासिक फैसले के बाद भाजपा ने विपक्ष से सबसे बड़ा मुद्दा हमेशा के लिए छीन लिया है। आपको बता दें जम्मू कश्मीर का मुद्दा शुरुआत से ही भाजपा के केंद्र में रहा है। 2014 में जब पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी तब भी अपने घोषणा पत्र में पार्टी ने इसका जिक्र किया था। आज सरकार के रूप में जो फैसला सामने आया है वह उसी घोषणा पत्र की दूसरी कड़ी है। जम्मू कश्मीर का लीगल स्टेटस बदले जाने का असर काफी व्यापक होगा। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक यह पार्टी के लिहाज से भी काफी बड़ा है।