हरियाणा: हरियाणा के रोहतक में शादी के बाद विदाई हो रही थी. इस दौरान जैसे गांव से आगे दुल्हन बढ़ी की गांव के ही युवकों ने दुल्हन को हथियार दिखाकर पहले डोली रोकी और फिर दुल्हन का अपहरण कर फरार हो गए. इस दौरान दूल्हे ने विरोध की तो दबंगों ने उसकी जान मारने की धमकी दे डाली.
बताया जा रहा है कि मोखरा गांव में एक दलित समुदाय की युवती की शादी के बाद वह अपने ससुराल जा रही थी. इस दौरान युवती गांव के ही दबंग युवकों ने हथियार के बल पर डोली रुकवा कर दुल्हन को लेकर फरार हो गए. घटना के बाद दूल्हा कलानौर पुलिस थाना पहुंचा दुल्हन के अपहरण का केस दर्ज कराया.
केस दर्ज दोने के बाद पुलिस हरकत में आई और दुल्हन को बरामद कर लिया. दुल्हन एक आरोपी के बुआ के घर से बरामद हुई है. फिर उससे थाना लेकर पुलिस आई.
अपहरण के बारे में पुलिस ने बताया कि युवती के गांव रहने वाले उच्च जाति के युवक मोहित ने अपने साथियों के साथ इस घटना को अंजाम दिया. दुल्हन बरामद हो गई है. उसका मेडिकल और बयान दर्ज कराया जा रहा है.