रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संत मदर टेरेसा की जयंती पर उन्हें नमन किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि दया, प्रेम और त्याग की प्रतिमूर्ति संत मदर टेरेसा जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन गरीबों की सेवा और भलाई में समर्पित कर दिया था.
अपना सम्पूर्ण जीवन गरीबों की सेवा और भलाई में समर्पित करने वाली दया, प्रेम और त्याग की प्रतिमूर्ति संत मदर टेरेसा जी की जयंती के अवसर पर शत-शत नमन। #MotherTeresa
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 26, 2020