गिरिडीह: गिरिडीह बेंगाबाद के मोतीलेदा निवासी कैलाश यादव की निर्मम हत्या कर दी गयी है. वहीं निवर्तमान मुखिया प्रतिनिधि को बुरी तरह घायल कर दिया गया है.
घटना मंगलवार की देर रात की है. इस संदर्भ में राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि कैलाश यादव राजद के कार्यकर्ता थे और उनकी निर्ममता पूर्वक हत्या की गई है.
इधर, घटना के बाद से पुलिस हत्यारोपियों की खोज में जुटी है. घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात को कैलाश व मुखिया प्रतिनिधि बेंगाबाद थाना से वापस गांव लौट रहे थे. दोनों एक ही बाइक पर सवार थे तभी रास्ते में हमला बोल दिया गया.