झरिया में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। इस बार बस्ताकोला में शाम के लगभग 7 बजे एक खस्सी व्यापारी को अपराधियों ने निशाना बनाया। खस्सी व्यापारी से 10 लाख रूपए की लूट की कोशिश में अपराधियों ने युवक को गोली मारी दी। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
घटना के बाद लोगों ने आनन- फानन में घायल को झरिया के प्रसाद नर्सिंग होम ले गए। जहां से डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है।फिलहाल युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मौके पुलिस के वरीय अधिकारी भी पहुंच चुके हैं।