बरकट्ठा: बिस सूत्री उपाध्यक्ष देवेन्द्र पांडेय एवं बिस सूत्री सदस्य नंदलाल मंडल संग बीईईओ अशोक कुमार पॉल ने प्रखंड के विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान टीम के साथ बीईईओ ने बुनियादी विद्यालय बेलकपी का निरीक्षण किया।जहाँ प्रधानाध्यापक बासुदेव राम नही मिले।ज्ञात हुआ कि प्रधानाध्यापक चिकित्सीय अवकाश में है।वहीं सभी पारा शिक्षक उपस्थित पाए गए।निरीक्षण के दौरान बच्चों का बौद्धिक विकास के साथ शिक्षा गुणवत्ता को परखा गया एवं उपस्थित शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।वहीं एमडीएम का संचालन संतोषप्रद पाया गया।इसके बाद निरीक्षण टीम उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगनवां पहुंची।जहाँ स्कूल के प्राचार्य नही मिले, आवश्यक कार्यालय कार्य से बीआरसी गए थे। बीईईओ ने स्कूल में शिक्षा गुणवत्ता के साथ बच्चों को दिया जा रहा एमडीएम ,बच्चों का ड्रेस आदि का निरीक्षण किया।जहाँ कुछ बच्चें स्कूल ड्रेस में नही पाए गए।वहीं उपस्थित शिक्षकों द्वारा ड्रेस कोड का पालन नही किये जाने पर नाराजगी जाहिर की।इस दौरान बच्चों से समसामायिक गतिविधि आधारित सवाल पूछे गए ।जहां कुछ बच्चों द्वारा सवालों का जवाब नही दिए जाने पर उपस्थित पारा शिक्षिका से भी सवाल जवाब किए गए।शिक्षिका द्वारा संतोषप्रद जवाब नही दिए जाने पर बीईईओ ने फटकार लगाई।वहीं सभी शिक्षकों को ड्रेस कोड का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया।निरीक्षण टीम ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने का आह्वाहन किया एवं कहा कि शिक्षा जीवन मे आनेवाली तमाम तकलीफों से निकलने का रास्ता दिखाती है। इस मौके पर ग्रामीण जागेश्वर पांडेय व अन्य उपस्थित रहे।