नई दिल्ली: अगर आप एक लंबी बाइक राइड पर जाना चाहते हैं, तो बाइक की तैयारी भी कर लिजिए. अब आप सोचेंगे कि बाइक की तैयारी का क्या मतलब है. तो इसका सीधा सा जवाब है की आपकी बाइक किसी भी सड़क या कंडीशन के लिए तैयार रहे. इसके लिए जरूरी है कि आपके बाइक में कुछ ऐसे एक्सेसरीज लगे हों, जो लंबी यात्रा के दौरान आपकी मदद करें. तो चलिए आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ कूल एक्सेसरीज लेकर आए हैं, जो कम कीमत में आपकी बाइक को बना सकते हैं सुपरबाइक. डालते हैं एक नजर,
वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन होल्डर
इन दिनों बाजार में बिकने वाले ज्यादातर फोन या तो वॉटर रेजिस्टेंट हैं या वॉटरप्रूफ. लेकिन लंबे समय तक फोन को पानी या नमी के संपर्क में रखना सही आइडिया नहीं है. दरअसल ज्यादातर बाइकर्स अपने फोन को हैंडल बार पर लगे माउंट पर सेट कर देते हैं, जिससे स्मार्टफोन पर धूल और पानी पड़ने लगता है. इससे फोन के खराब होने की संभावना बहुत बढ़ जाती है. ऐसे में वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन होल्डर एक बेहतरीन एक्सेसरीज साबित हो सकता है, जो लंबी यात्रा के दौरान आपके फोन को धूल और पानी से बचा सकता है.
फोन चार्जर
मौजूदा समय में बाजार में बिकने वाली कई मोटरसाइकिलों और स्कूटरों में यूएसबी चार्जिंग का विकल्प दिया जा है, लेकिन इन वाहनों में ज्यादातर चार्जिंग का सॉकेट सीट के नीचे मिलता है, इससे ड्राइविंग के दौरान नेविगेशन का इस्तेमाल करने में बहुत परेशानी आती है. अगर आप भी इस परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो आप ऑनलाइन एक फोन चार्जिंग सिस्टम खरीद सकते हैं. इसे आप आसानी से किसी भी तार को काटे बिना हैंडलबार पर लगा सकते हैं. खास बात यहां यह है कि इससे बाइक की वारंटी प्रभावित नहीं होती है.
बार-एंड लाइट्स
मोटरसाइकिल में बार-एंड लाइट्स लगाने से आपको रात में बेहतर विजिबिलिटी मिलती है. इसके साथ ही ये देखने में भी काफी आकर्षक लगते हैं. इन लाइटों को आप इंडिकेटर्स के साथ या डीआरएल के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.
कूल्ड राइडिंग वेस्ट
भारत में ज्यादा तर महीनों में गर्मी रहती है. ऐसे में बाइक या स्कूटर पर लंबी यात्रा करना काफी मुश्किल है. हालांकि, कूल्ड राइडिंग वेस्ट की मदद से आप मुश्किल सफर को भी आसान और मजेदार बना सकते हैं. यह आपके शरीर के तापमान को कम रखने और गर्मी से बचाने में मदद करता है.