नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार तड़के एक आवासीय इमारत में भीषण आग लग गई, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई जबकि 11 अन्य घायल हो गए. दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार, जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के पास जाकिर नगर इलाके में एक चार मंजिला इमारत में आग लगने की शुरुआत तड़के 2.21 बजे हुई. घायलों में ज्यादातर वे लोग हैं जिन्होंने खुद को बचाने के लिए कूदने की कोशिश की.
Also Read This : अपराजिता बनी झारखंड की पहचान सीजन 2 की विजेता
दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, “शुरू में पांच दमकलकर्मियों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया था, बाद में और दमकलकर्मी आग की लपटों को बुझाने के लिए भेजे गए.”
आखिरकार सुबह 5.30 बजे आग पर काबू पा लिया गया.
आग की चपेट में आकर लगभग सात कारें और आठ मोटरसाइकिलें भी नष्ट हो गईं.