-
कोरोना जांच के बाद शव का पोस्टमाॅर्टम होगा
-
युवक की पत्नी 6 माह की बेटी के साथ फिलहाल अपने मायके गई हुई है
-
लॉकडाउन के बाद से जॉब नहीं होने से आर्थिक तंगी से परेशान था युवक
जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र स्थित निर्मल नगर होम पाइप में एक 26 वर्षीय युवक ने फांसी के फंदे से झूल आत्महत्या कर ली. घटना बुधवार रात की है. गुरुवार की सुबह परिजनों को इसकी जानकारी हुई. युवक ने फंदा बनाने के लिए पत्नी के दुप्पटे का इस्तेमाल किया. उसकी शादी दो साल पहले हुई थी. युवक के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. परिजनों ने दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला. पिता के अनुसार, युवक जॉब से निकाले जाने के बाद से आर्थिक तंगी से परेशान था.
युवक की पहचान अभिषेक कुमार मंडल के रूप में की गई. मृतक के पिता अरविंद मंडल ने बताया कि बेटा ठेकेदारी के तहत प्राइवेट जॉब करता था. लॉकडाउन के बाद से अभिषेक के पास कोई जॉब नहीं थी. वो आर्थिक तंगी से परेशान था. फिलहाल उसकी पत्नी 6 माह की बेटी के साथ मायके में हैं. बुधवार की रात अभिषेक खाना खाकर सोने चला गया.
सुबह काफी देर तक अभिषेक ने दरवाजा नहीं खोला तो परिजनों को शक हुआ. परिजनों ने खिड़की से उसे फंदे से झूलता पाया. इसके बाद परिजन दरवाजा तोड़ कमरे में घुसे और शव को फंदे से उतारा. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमजीएम अस्पताल के शीत गृह में रखवा दिया. कोरोना जांच के बाद शव का पोस्टमाॅर्टम होगा.