गिरिडीह: पचम्बा थाना पुलिस ने बंधन बैंक के कर्मी से हुई लूट के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. चारों की गिरफ्तारी अलग-अलग स्थानों से की गयी है. गिरफ्तार अपराधियों में पचम्बा थाना इलाके पिपराटांड़ निवासी जुम्मन अंसारी, नगर थाना इलाके के कोलडीहा निवासी लालू अंसारी, पीरटांड़ के पालगंज निवासी अमित तिवारी व मुफस्सिल थाना इलाके के योगीटांड निवासी इबरार अंसारी शामिल हैं. इस मामले की जानकारी प्रेस वार्ता कर एसपी अमित रेणु ने दी.
बताया कि 24 अगस्त को बंधन बैंक के कर्मी से लूट हुई थी. मामला प्रतिवेदित होते ही डीएसपी सन्तोष कुमार मिश्र की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया.