रवि सिंह,
गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार ने अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह थाना प्रभारी शाहपुर सुधीर कुमार सिंह अज्ञात महिला की शिनाख्त हेतु पुलिस टीम व जनसहयोग सहित पुलिस की अनेक टीमें गठित कर कपड़े व सुर्ती के आधार पर जनतीरी देवी पत्नी रामअवध देवी निवासी मोगलहा थाना गुलहरिया गोरखपुर के रूप में की गई. घटना के संबंध में जानकारी पर ज्ञात हुआ कि 15 अगस्त को मृतका राहुल भोजनालय ब्यासनगर पादरी बाजार में 3 लोगों के साथ खाना खाई थी एक लड़के के साथ चली गई उन दोनों की पहचान करने व करवाने के क्रम में शैलेश मिश्रा पुत्र रामाश्रय मिश्रा निवासी ग्राम रेवली थाना लार जनपद देवरिया हाल मुकाम द टाइम्स पब्लिक स्कूल प्रीत विहार कॉलोनी शाहपुर गोरखपुर का नाम प्रकाश में आया .
शैलेश मिश्रा उपरोक्त को लाकर सख्ती से पूछताछ करने पर उसने घटना करने की बात स्वीकार की तथा बताया कि दोनों लोग शराब पी लिए थे शराब पीने के बाद मैं उनको अपने साथ ले जाकर उसे संबंध बनाया ज्यादा पैसा मांगने लगी तो गुस्सा आ गया और उसका गला दबा कर सर दीवाल में लड़ा कर मार कर हत्या कर दी शव को झाड़ियों में छिपा दिया. पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने प्रेस वार्ता कर उपरोक्त जानकारी दी. प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध अशोक कुमार वर्मा क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह मौजूद रहे.