रवि सिंह,
गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार पुलिस लाइन में क्यूआरटी टीम को ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान वर्दी धारी एक सिपाही को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए एक सच्चे देशभक्त की तरह वेल मेंटेन रहना चाहिये. हर जवान का बाल छोटा होना चाहिए, पुलिस मैनुअल के हिसाब से ही ड्यूटी पर जवानों को दिखना चाहिए, जवानों को कर्तव्य के बारे में पूछते हुए ड्यूटी की जानकारी लेते हुये कहा कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए उन्हें सचेत करते हुए महत्वपूर्ण बिदुंओं से अवगत कराया.
उनके डंडा, हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर टीयर, गैस गन, चिली बम, टीयर गैस थ्री इन वन कार्टिज आदि चेक किये. सभी उपस्थित क्यूआरटी एक्शन एवं कोबरा मोबाइल के कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान सतर्क रहने तथा ड्यूटी प्वाइंट पर गाड़ी से नीचे उतरकर संदिग्ध व्यक्ति एवं संदिग्ध वाहन चेक करने और उन सतर्क रहने के निर्देश दिये. इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ आर आई उमेश दुबे मौजूद रहे.