मुंबई: केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिये उकसाने की आरोपी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को आज फिर से पूछताछ के लिए डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में तलब किया है.
इससे पहले शुक्रवार को यहां पर रिया चक्रवर्ती से 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी. सुशांत के फ्लैट में साथ रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी और रिया के भाई से भी आज पूछताछ होगी. वहीं इस मामले में अब तीन केंद्रीय एजेंसियां, सीबीआई, ईडी और एनसीबी जुटी हुई हैं जो अलग-अलग एंगल से जांच में जुटी हैं.
एनसीबी ने दो ड्रग पैडलर को भी अरेस्ट किया है. अब इस मामले में ड्रग एंगल से भी जांच की जा रही है. जहां एक इंटरव्यू के दौरान रिया ने कहा कि सुशांत ड्रग लेते थे वहीं उनके व्हाट्स एप चैट से खुलासा हुआ है कि वो भी ड्रग मंगवाने में कथित रूप से शामिल थी.
सीबीआई की टीम बीते एक हफ्ते स सुशांत मौत मामले की जांच में जुटी है. गुरुवार को ही रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया. इसके अलावा सीबीआई अभी तक सिद्धार्थ पिठानी, रसोइये नीरज सिंह और घरेलू सहायक दीपेश सावंत समेत इस केस से जुड़े विभिन्न लोगों से पूछताछ कर चुकी हैं. इसके अलावा सीबीआई की टीम उस होटल मैनेजर से भी पूछताछ कर चुकी हैं जहां सुशांत और रिया कोई कथित तांत्रिक पूजा की थी.