रवि सिंह,
गोरखपुर: कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जेईई एंड नीट की परीक्षा कराने के विरोध में कांग्रेसी पार्टी द्वारा रानी लक्ष्मी बाई पार्क धरना प्रदर्शन किया गया पैदल मार्च करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय से जेईई एंड नीट की परीक्षा को स्थगित करने की मांग की गई जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि भारत कोरोनावायरस के मामले के लिए आज दुनिया में तीसरे स्थान पर पहुंच चुका है. भारत में कोरोना संक्रमण के कारण 60000 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो चुकी है.
इस हालात में छात्रों का जेईई एंड नीट की परीक्षा ऑफलाइन कराना छात्रों के जान को जोखिम में डालने के बराबर है. सरकार को इस पर विचार करना चाहिए और तत्काल प्रभाव से परीक्षा को स्थगित करना चाहिए कांग्रेस पार्टी छात्रों के हित के लिए खड़ी है, और छात्रों की सुरक्षा के लिए आवाज बुलंद कर रही है. महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने कहा जेईई एंड नीट की परीक्षा ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करने से कोविड-19 के जोखिम में 24 से अधिक छात्र होंगे. इस भयावह स्थिति में सरकार का परीक्षा कराने का निर्णय उचित नहीं. सरकार विश्वविद्यालयों की दूसरी परीक्षा स्थगित कर सकती है, तो फिर जेईई एंड नीट की परीक्षा स्थगित क्यों नहीं कर सकती.
जबकि छात्र परीक्षा को रद्द या स्थगित कराने की मांग कर चुके हैं. हालांकि यह एक महामारी तिथि है अन्यथा जीवन को आगे बढ़ाना भी है और छात्रों के भविष्य को लंबे समय के संकट में नहीं डाला जा सकता परंतु कोरोना के प्रभाव को देखते हुए सरकार को छात्रों के बाद भी जरूर सुननी चाहिए और परीक्षा स्थगित कर आनी चाहिए.
धरना प्रदर्शन में उपस्थित कांग्रेस जनों में दिनेश चंद श्रीवास्तव,जितेंद्र पांडेय,तौकीर आलम,संजय चौबे, साहिल विक्रम तिवारी ,प्रवीण पासवान,मेनिका पांडे, निर्मला गुप्ता, स्नेह लता गौतम ,उषा श्रीवास्तव ,अभिजीत पाठक, अंशुमान पाठक सहित कई लोग उपस्थित थे.