रांची: COVID-19 के संक्रमण को देखते हुए रांची के हिंदपीढी क्षेत्र में संपूर्ण लॉकडाउन है. वार्ड संख्या 21, 22 एवं 23 में आम लोगों की आवाजाही पर पूर्णताः रोक लगा दी गई है. गुरुनानक स्कूल में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है.
लगभग हर राज्य में कोरोना विस्फोट की खबरें आ रही है. झारखंड में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. गुरुवार सुबह तक राज्य में 28 कोरोना संक्रमण के मामले आ चुके हैं. इनमें 14 यानी 50 फीसदी मरीज रांची के हिंदपीढ़ी से हैं.
हिंदपीढ़ी बना सक्रिय कोरोना हॉटस्पॉट
बुधवार देर शाम एक और मरीज मिलने के बाद हिंदपीढ़ी राज्य का सबसे बड़ा और सक्रिय कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है. वहां से चिंताजनक खबर सामने आ रही है. कोरोना संक्रमण अब इससे जंग लड़ रहे लोगों पर भी भारी पड़ता नजर आ रहा है. हिंदपीढ़ी में तैनात 150 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक इनको जगन्नाथपुर स्थित आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है.
150 जवान क्वारंटाइन
150 जवानों के क्वारंटाइन होने के बाद अब पुलिस लाइन से जवानों को हिंदपीढ़ी में तैनात किया गया है. सभी को सख्त आदेश है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखेंगे और बिना मास्क के ड्यूटी नहीं करेंगे. वहीं अभी तक हिंदपीढ़ी इलाके में तैनात दो डीएसीपी की भी कोरोना जांच की जा चुकी है.
बता दें कि एक इलाके से करीब दो दर्जन लोगों को पुलिस ने कब्जे में लिया था. उनसे पूछताछ की गयी थी. हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के बड़ी मस्जिद में रुके 17 विदेशी मुस्लिम सहित 22 लोगों को रांची पुलिस ने क्वॉरंटाइन किया गया था.
खेलगांव में क्वारंटाइन हिंदपीढ़ी के 53 लोगों को घर भेजने का किया गया था अनुरोध
पूर्व वार्ड पार्षद मो. असलम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुनानक स्कूल स्थित कोविड-19 के कंट्रोल रूम में सदर अनुमंडल पदाधिकारी, सिटी एस पी, एवं कोतवाली डी एस पी, से मिलकर हिंदपीढ़ी नाला रोड के कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए वैसे लोगों को वापस घर लाने का अनुरोध किया था जो 14 दिनों से क्वॉरंटाइन में रह कर अवधि पूरा कर चुके है और जिनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगिटिव है.

