बिश्वजीत शर्मा,
साहेबगंज: बड़हरवा नगर पंचायत बड़हरवा की उम्र 2 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी अब तक नगर पंचायत में समुचित विकास नहीं हो पाया है. कई बार बोर्ड के बैठक में बड़हरवा नगर पंचायत में समुचित विकास को लेकर कई प्रस्ताव पारित किए गए, परंतु अब तक एक भी प्रस्ताव पर विकास सरजमी पर होता नहीं दिख रहा है.
जिसके कारण विगत 17 मार्च 2020 को नगर पंचायत कार्यालय बरहरवा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि जब तक बरहरवा नगर पंचायत क्षेत्र में समुचित विकास नहीं होती है तब तक होल्डिंग टैक्स आम लोगों से नहीं लिया जाएगा.
इसके बावजूद भी बरहरवा की जनता से होल्डिंग टैक्स जमा करने को लेकर विगत कुछ दिनों से व्यापक प्रचार प्रसार अभियान कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा चलाया जा रहा है, जिसके विरोध में बरहरवा नगर पंचायत अध्यक्ष श्यामल दास ने शनिवार को अपने वार्ड सदस्य के साथ बड़हरवा की जनता से अपील करते हुए कहा कि जब तक हम लोग बरहरवा नगर पंचायत क्षेत्र में समुचित विकास नहीं कर पाएंगे तब तक कोई भी नागरिक होल्डिंग टैक्स जमा ना करें.
अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल में सभी लोगों की आर्थिक स्थिति काफी डगमगा गई है. इस अवधि में बोर्ड के बैठक में बिना निर्णय लिए ही होल्डिंग टैक्स जमा करने को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी दबाव बना रहे हैं.
अध्यक्ष दास ने कहा कि बोर्ड की बैठक होने के बाद होल्डिंग टैक्स की शुल्क निर्धारित होने के पश्चात ही आम नागरिक अपना अपना होल्डिंग टैक्स जमा करें.
इधर वार्ड पार्षद शकील परवेज, बालेश्वर कुशवाहा, मनोज शाह, बेचन कुमार सहित अन्य वार्ड पार्षदों ने भी आम लोगों से होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करने का आग्रह किया है.