बार्सिलोना : अर्जेंटीना सुपरस्टार लियोनेल मेसी कॉल्फ इंजुरी के कारण अपनी पेशेवर टीम-एफसी बार्सिलोना के साथ अमेरिका में सेरी-ए क्लब नापोली के साथ होने वाले दोस्ताना मैचों में नहीं खेल सकेंगे. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक बार्सिलोना ने सोमवार को जारी बयान में कहा, “मेसी को अभ्यास सत्र के दौरान चोट लगी है. दाएं पैर की पिंडली में उन्हें तकलीफ है.”
बार्सिलोना ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि मेसी ग्रेड-1 कॉल्फ इंजुरी से पीड़ित हैं और वह मैदान पर कब लौटेंगे, यह अभी कहा नहीं जा सकता.
Also Read This : डेल स्टेन ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, साथियों ने स्टेन को बताया सच्चा चैम्पियन
मेसी ने सोशल मीडिया पर इस चोट को लेकर दुख जताया है.
बार्सिलोना को गुरुवार को मियामी गार्डन्स और शनिवार को मिशिघन में खेलना है.नापोली के साथ उसका मुकाबला बुधवार और शनिवार को होगा.
इसके बाद बार्सिलोना को 17 अगस्त को ला लीगा के नए सीजन में एथलेटिक बिल्बाओ के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना है.