नई दिल्ली: कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर चल रहे ड्रामे के बीच ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने गुलाम नबी आजाद को नसीहत दी है. एआईएमआईएम प्रमुख ने ऑनलाइन रैली को संबोधित करते हुए राज्यसभा में विपक्ष के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को कांग्रेस छोड़ने के लिए कहा है.
ओवैसी ने गुलाम नबी आजाद के लिए कहा, ‘यदि आपमें आत्मसम्मान है तो आप तत्काल पार्टी छोड़ दें. उन्होंने कहा कि आजाद ने एआईएमआईएम को भारतीय जनता पार्टी की बी टीम कहा था. आज उनकी पार्टी के लोग खुद उन्हें ही भाजपा की कठपुतली बता रहे हैं.