रांची: रांची के सांसद संजय सेठ ने आज अपने आवास पर स्व. पत्रकार सतीश वर्मा की पुत्री प्रगति आनंद को उसकी शिक्षा के लिए किस्त के रूप में एक लाख चौदह हजार (1,14,000) रुपये का चेक प्रदान किया. प्रगति मुंबई आईआईटी से शिक्षा प्राप्त कर रही हैं. इस अवसर पर प्रगति की माता और शुभचिंतक गण भी उपस्थित रहे.
मौके पर उपस्थित एएनआई के ब्यूरो प्रमुख एस ओझा ने कहा कि सांसद समाज एवं विशेषकर पत्रकारों के सुख-दुख में हमेशा हर कदम साथ खड़े रहते हैं. यह पत्रकारों के लिए बहुत बड़ा संबल है. उन्होंने प्रगति के आगे बढ़ने और ऊंचा मुकाम हासिल करने की कामना की.
ज्ञात हो कि पत्रकार सतीश वर्मा की मृत्य के पश्चात सांसद संजय सेठ दिल्ली से लौटने पर सीधे एयरपोर्ट से स्व. वर्मा के आवास पर गए, परिजनों से मिले और सतीश के एक बच्चे की शिक्षा का पूरा व्यय वहन करने की बात कही.