आंध्र प्रदेश: आंध्र प्रदेश के गुंटूर में एक महिला ने अपने 9 महीने के शिशु को बिल्डिंग से फेंकने के बाद खुद भी छलांग लगा ली. इस हादसे में शिशु की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की भी मौत हो गई. फिलहाल अभी तक इस घटना के पीछे की वजह सामने नहीं आई है. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
पुलिस के अनुसार, महिला के परिवार ने मौत के तरीके पर संदेह जताया है और मामले के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. पट्टाभीपुरम पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर वाई सत्यनारायण ने कहा कि 29 वर्षीय महिला, गुंटूर शहर के लक्ष्मीपुरम में कमलेश ग्रांड अपार्टमेंट्स निवासी नर्रा मनोजना ने सबसे पहले अपनी बेटी को अपनी बिल्डिंग की छत से फेंक दिया और फिर पांच मंजिला से कूद गई. पुलिस अधिकारी ने कहा, “यह घटना शनिवार को सुबह करीब आठ बजे हुई. बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि महिला की अस्पताल में मौत हो गई.”
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के प्रावधानों के तहत संदिग्ध मौत का मामला दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.