यूपी: अयोध्या विवाद में फैसला सुनाने वाले पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा है कि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद भारत के कानूनी इतिहास में सर्वाधिक तीखे तरीके से लड़े गए मुकदमे में से एक था.
इस केस में दोनों वकीलों के बीच तीखी जिरह हुई और दोनों पक्षों ने जी-जान लगाकर अपने-अपने तर्क रखे. रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली खंड पीठ ने ही पिछले साल अयोध्या भूमि विवाद मामले में फैसला सुनाया था.
जस्टिस गोगोई ने कहा कि 40 दिनों तक बड़े-बड़े वकीलों ने बेंच को भरपूर सहयोग दिया और ये अभूतपूर्व था. रंजन गोगोई ने पत्रकार माला दीक्षित की पुस्तक ‘अयोध्या से अदालत तक भगवान श्रीराम’ के विमोचन के मौके पर भेजे गए अपने वीडियो संदेश में ये बातें कहीं.
बता दें कि 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने सर्वसम्मति से फैसले में अयोध्या की 2.77 एकड़ विवादित भूमि का अधिकार राम लला को सौंपा. राम लला विराजमान इस मामले में खुद एक पक्षकार थे. अदालत ने केंद्र को निर्देश दिया कि मस्जिद बनाने के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ जमीन दी जाए.