महराजगंज: महराजगंज जिले के निचलौल में स्थित शिवम हॉस्पिटल में एक महिला का ऑपरेशन के एक दिन बाद मौत का मामला सामने आया है.
मिली जानकारी के अनुसार, महराजगंज जिले के निचलौल मे स्थित शिवम हॉस्पिटल में धमउर मटरा निवासी विजय भारती की पत्नी पूजा का प्रसव के लिए ऑपरेशन हुआ ऑपरेशन के एक दिन बाद पूजा की मौत हो गई.
मौत के बाद मृतक के परिजनों ने शव को गेट पर रखकर कार्रवाई करने की मांग करने लगे. परिजनों की सुधि लेने के लिए कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचा. उसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महिला के मौत के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया.
उसके बाद शिवम हॉस्पिटल को सील कर दिया गया और हॉस्पिटल के संचालक कर्मवीर प्रताप सिंह एवं अज्ञात डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
निचलौल थाने के इंस्पेक्टर निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि ऑपरेशन के बाद इलाज के दौरान हुई महिला के मौत के मामले में विजय कुमार भारती की तहरीर पर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
वहीं शिवम हॉस्पिटल के संचालक कर्मबीर प्रताप सिंह व अज्ञात डॉक्टर पर इंडियन मेडिकल एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
निचलौल सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजेश द्विवेदी ने बताया कि नगर के शिवम हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद एक महिला की मौत के मामले में जांच के बाद उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में अस्पताल को सील कर दिया गया है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.