नई दिल्ली: दुनियाभर में अब तक कोरोना संक्रमण के मामले दो करोड़ 40 लाख के करीब हो चुके हैं जबकि अब तक आठ लाख 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है. हालांकि इस वायरस की चपेट में आने के बाद लाखों लोग ठीक भी हो चुके हैं और इसमें सबसे अहम भूमिका निभाती है इंसान के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी. डॉक्टरों के मुताबिक, वहीं लोग कोरोना की चपेट में जल्दी आ जा रहे हैं या उनमें कोरोना के गंभीर लक्षण दिखने लगते हैं, जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है. इसकी कई वजहें हो सकती हैं, जैसे कि- संक्रमित होने वाला व्यक्ति पहले से ही किसी न किसी बीमारी से पीड़ित हो या उस अत्यधिक शराब या सिगरेट की लत हो.
हम आपको यहां कुछ लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे यह पता किया जा सकता है कि आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी कमजोर है या नहीं.
1. नींद पूरी न होने पर या तनाव होने पर इंसान को हमेशा थकान महसूस होने लगती है. अगर आपको भी हर वक्त थकान महसूस होती है तो इसका मतलब ये है कि आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता या तो कमजोर है या हो रही है.
2. मौसम के बदलने पर अक्सर लोग बीमार पड़ ही जाते हैं, खासकर बरसात के मौसम में. लोग सर्दी-जुकाम और बुखार से पीड़ित हो जाते हैं, लेकिन अगर आप बार-बार बीमार पड़ रहे हैं तो इसका मतलब ये हो सकता है कि आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी कमजोर है.
3. अक्सर आपने सुना होगा कि शरीर में सारी परेशानियों की जड़ पेट से जुड़ी समस्याएं ही होती हैं. ये कुछ हद तक सही भी है. डॉक्टर भी ऐसा ही मानते हैं. अगर आपको भी पाचन संबंधी समस्याएं हमेशा होती हैं तो इसका मतलब साफ है कि आपकी इम्यूनिटी कमजोर है.
4. कई लोगों को एलर्जी की शिकायत होती है, जिसकी वजह से कभी-कभी उन्हें बुखार भी आ जाता है. यह भी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता के कमजोर होने का संकेत हो सकता है.
5. शरीर में घाव का होना आम बात है. अक्सर आपने देखा होगा कि घाव जब भरने लगता है तो वहां की त्वचा पर सूखी पपड़ी बनने लगती है, जो शरीर से निकलने वाली खून को रोकती है, लेकिन अगर आपका घाव जल्दी नहीं भरता है यह इस बात का संकेत हो सकता है कि आपकी इम्यूनिटी कमजोर है.