नई दिल्ली: ‘नए इंडिया का नया जोश’ के नाम से रिलायंस जियो ने नए जियो फाइबर प्लान्स को लॉन्च किया है. इस प्लान से जुड़ने वाले सभी नए ग्राहकों को अनलिमिटेड डाटा के साथ 30 दिन तक सभी सेवाएं मुफ्त दी जाएंगी. इस प्लान में ग्राहकों को 150 MBPS की तेज इंटरनेट स्पीड मिलेगी. इस फ्री ट्रायल में अपलोड और डाउनलोड दोनों ही स्पीड को एक बराबर रखा गया है, जहां यूजर्स को 150 MBPS की स्पीड मिलेगी. इसके साथ ही फ्री ट्रायल के लिए ग्राहकों को कंपनी की तरफ से 4K सेट टॉप बॉक्स और 10ओटीटी एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.
Jio फाइबर प्लान्स
‘नए इंडिया का नया जोश’ के शुरुआती टैरिफ प्लान्स की कीमत 399 रुपये प्रतिमाह है, जो 1499 रुपये प्रतिमाह तक जाती है.
399 रुपये प्लान
इस प्लान के लिए ग्राहकों को हर महीने 399 रुपये का शुल्क देना होगा. इस प्लान में 30 MBPS की स्पीड मिलेगी. बाजार में यह प्लान सबसे सस्ते प्लान्स में से एक है. हालांकि, इस प्लान में किसी भी तरह के OTT एप्स का सब्सक्रिप्शन नही मिलेगा.
699 रुपये प्लान
इस प्लान के लिए ग्राहकों को हर महीने 699 रुपये का शुल्क देना होगा. 399 रुपये के प्लान की तरह ही 699 रुपये वाले प्लान में भी ओटीटी एप्स नहीं मिलेंगे. हालांकि, इस प्लान में स्पीड बढ़कर 100 MBPS हो जाएगी. ‘वर्क फ्रॉम होम’ करने वाले ग्राहकों के लिए यह एक बेहतर प्लान साबित हो सकता है.
999 रुपये प्लान
इस प्लान के लिए ग्राहकों को हर महीने 699 रुपये का शुल्क देना होगा. इस प्लान में 150 MBPS की इंटरनेट स्पीड मिलेगी. इस प्लान में 1000 रुपये की कीमत के 11 ओटीटी एप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. टीवी और नेट पर उपलब्ध कार्यक्रमों, फिल्मों और गेमिंग के शौकिनों के लिए यह प्लान्स खासतौर पर डिजाइन किए गए हैं.
1499 रुपये प्लान
इस प्लान के लिए ग्राहकों को हर महीने 1500 रुपये का शुल्क देना होगा. इस प्लान में 300 MBPS की सुपर फास्ट इंटरनेट स्पीड मिलेगी. इस प्लान में 1500 रुपये की कीमत के 12 ओटीटी एप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. टीवी और नेट पर उपलब्ध कार्यक्रमों, फिल्मों और गेमिंग के शौकिनों के लिए यह प्लान्स खासतौर पर डिजाइन किए गए हैं.