धनबाद : बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा खण्डित करने के विरोध में मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर सर्वदलीय धरना आयोजित हुआ. विधायक राज किशोर महतो, पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, ओपी लाल आदि धरना में सम्मिलित हुए.
Also Read This:- अपने हक़ के लिए दर-दर भटक रहे पहाड़िया जनजाति के लोग, 20 वर्षो से नहीं बना जाति प्रमाण पत्र
राजकिशोर महतो ने कहा “प्रतिमा खण्डित किये जाने से बिनोद बिहारी महतो के समर्थकों में भारी उबाल है.” लगातार इसका विरोध किया जा रहा है. जिला प्रशासन जल्द दोषी को गिरफ्तार कर उचित कानूनी कार्रवाई नहीं करती है तो आगे और उग्र आंदोलन किया जाएगा.