रांची: अरबों रुपये के बहुचर्चित चारा घोटाले मामले में सजायफ्ता राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव को दोबारा से जेल भेजने को लेकर सोमवार को झारखंड उच्च न्यायालय में एक पीआईएल दायर की गई है.
यह पीआईएल मनीष कुमार की ओर से दायर की गई है. याचिका में कहा गया है कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला में दोषी हैं. ऐसे में लालू के नाम पर रिम्स के डायरेक्टर का बंगला अलॉट करना कतई सही नहीं है. जेल मैनुअल का उल्लंघन है. ऐसे में लालू यादव को होटवार जेल में तत्काल शिफ्ट किया जाए.
याचिका में कहा गया है कि जब लालू प्रसाद यादव इसी मामले में आरोपी थे, तब उन्हें गेस्ट हाउस को जेल बनाकर उसमें रखा गया था. उस दौरान इसके बाद तत्काल उन्हें पटना के बेउर जेल में शिफ्ट किया गया था. ऐसे में जब वह आरोपी रहते हुए इस सुविधा का लाभ नहीं ले सके तो अब तो वह दोषी हैं, ऐसे में उन्हें रिम्स के डायरेक्टर के बंगले में कैसे रखा जा सकता है.
याचिका दायर करने वाले वकील मनोज टंडन ने कहा कि हमने ऑनलाइन जनहित याचिका दायर की है. देखते हैं इसमें कब तारीख मिलती है. हालांकि हाईकोर्ट से तत्काल सुनवाई की मांग की गई है.
मालूम हो कि लालू प्रसाद यादव की सेहत ठीक नहीं है, इस वजह से डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें रिम्स में शिफ्ट किया गया था. इसके बाद कोरोना वायरस के संक्रमण के डर को आधार बनाकर लालू प्रसाद यादव को रिम्स के डायरेक्टर के बंगले में रखा गया है.