लखीसराय: लखीसराय के कजरा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सीआरपीएफ और लखीसराय पुलिस की कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान जंगल में एक अज्ञात शव मिला. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
लखीसराय एसपी सुशील कुमार के निर्देश पर एसपी अभियान अमृतेश कुमार के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं स्थानीय लोगों में चर्चा है कि कहीं ये शव श्रृंगी ऋषि धाम के मुख्य पुजारी नीरज झा को तो नहीं. नक्सलियों ने श्रृंगी ऋषि धाम से ही अगवा कर लिया.
पुलिस भी अपने स्तर से खोजबीन में जुट गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह अपहृत पुजारी के भाई को नक्सलियों ने फोन कर दोपहर सहयोगियों के साथ जंगल के अंदर बुलाया. अपहृत पुजारी के परिजन कुछ लोगों के साथ जंगल की ओर गए. इसके बाद रविवार दोपहर में फिर अपहृत पुजारी के भाई को उसी नंबर से फोन आया और कहा गया कि तुम लोग समय पर नहीं पहुंचे. अब नीरज का डेडबॉडी जंगल के अंदर हनुमानथान के पास रखा है.
हनुमान थान के पास एक लाश होने की सूचना मिली है. लाश की बरामदगी को लेकर जवानों को भेजा गया है, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि उक्त लाश किसकी है. पहचान अभी नहीं हो पाई है.